तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को घर में ठहराने पर हुआ मुकदमा

दिल्ली के शाहीनबाग निवासी 13 लोगों को घर में रहने की जगह देने के मामले में हुई कार्रवाई 


 


देवरिया: तब्लीगी जमात के 13 सदस्य खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में 17 मार्च से एक घर में रह रहे हैं। प्रशासन को इस बात की सूचना नहीं दी गई थी। दिल्ली के शाहीन बाग निवासी इन लोगों को अपने घर में ठहराने वाले समीउल्लाह के खिलाफ खुखुंदू पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।


उधर एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। हालांकि जमात के सभी सदस्यों को उसी मकान में होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। यहां एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।


दिल्ली के शाहिन बाग निवासी तब्लीगी जमात के 13 सदस्य खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में समीउल्लाह के मकान में रह रहे हैं। दो दिन पूर्व इसकी जानकारी प्रशासन को तब हुई, जब स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी ने जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। बुधवार की रात एसडीएम डा.संजीव यादव, सीओ वरुण मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि वहां रुके लोगों ने बताया कि वह दिल्ली के शाहीनबाग के निवासी हैं और दिल्ली से 10 मार्च को ही निकले थे। उप निरीक्षक मनोज यादव की तहरीर पर पुलिस ने मकान मालिक समीउल्लाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वहां रह रहे लोगों को उसी मकान में क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।