जंक्शन और सूबेदारगंज में खड़े होंगे आइसोलेशन कोच

कोरोना संक्रमितों का इलाज प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन पर करने की तैयारी हुई है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में आइसोलेशन कोच खड़ा करने के लिए पांच स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज के अलावा प्रयागराज मंडल के कानपुर, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर भी आइसोलेशन कोच खड़े किए जाएंगे।


प्रयागराज जंक्शन पर आइसोलेशन कोच खड़ा करने के लिए कुम्भ से पहले निर्मित प्लेटफॉर्म नंबर छह और सूबेदारगंज में प्लेटफॉर्म नंबर चार को चिन्हित किया गया है। कानपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नौ, टूंडला में पांच और अलीगढ़ के प्लेटफॉर्म सात पर कोच खड़े होंगे। इनके अलावा आगरा मंडल में तीन और झांसी मंडल में दो स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच में कोरोना पीड़ितों का उपचार होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आगरा मंडल में आगरा कैंट (प्लेटफॉर्म 6). आगरा फोर्ट (प्लेटफॉर्म 5) तथा मथुरा स्टेशन (प्लेटफॉर्म 7) तथा झांसी मंडल में झांसी (प्लेटफॉर्म 6), ग्वालियर (प्लेटफॉर्म 4) पर आइसोलेशन कोच खड़े होंगे।


सीपीआरओ के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने गुरुवार को सूबेदारगंज स्थित एनसीआर मुख्यालय में आइसोलेशन कोच के निर्माण और इनको स्टेशनों पर खड़ा करने पर बैठक की। महाप्रबंधक ने बैठक में 14 अप्रैल तक 290 यात्री डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदलने का निर्देश दिया। उम्मीद की जा रही है कि 14 अप्रैल की रात 12 बजे लॉकडाउन समाप्त होने के बाद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पहले यात्री डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाने का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। कहां कितने कोच खड़े होंगे यह अभी तय नहीं है।